पटना
बिहार की राजधानी पटना से गोवा और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए अब सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है। दोनों रूटों पर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से अनुमति और स्लॉट मिल गया है। इंडिगो की ओर से पटना से नार्थ गोवा के लिए 6ई 6931 और 6ई 6932 विमान सेवा 22 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पटना-दुर्गापुर फ्लाइट 30 मई से चलेगी।
6ई 6931 नार्थ गोवा- पटना विमान सोमवार, शुक्रवार और रविवार को न्यू गोवा से 14.10 बजे उड़ान भरेगी और 16.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट 6ई 6932 बनकर 17.20 बजे नार्थ गोवा के लिए उड़ान भरेगी और 19.55 बजे वहां पहुंचेगी। बुधवार को यह फ्लाइट न्यू गोवा से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरकर दोपहर में 12.20 बजे पटना आएगी। वापसी में 16.30 बजे पटना से उड़कर 9.35 बजे गोवा पहुंचेगी। पटना- नार्थ गोवा विमान सेवा बुधवार 24 मई से शुरू होगी।
वहीं 30 मई से पटना से दुर्गापुर के लिए इंडिगो की विमान सेवा शुरू होगी। 6ई 305 हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 14.15 बजे उड़ान भरकर 15.30 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी। फिर वापसी में शाम 4 बजे दुर्गापुर से उड़ान भरकर 17.25 बजे पटना लैंड करेगी। दोनों रूटों पर सीधी विमान सेवा शुरू होने से बिहार के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।