खेल

एकतरफा मुकाबला: भारत ने जिम्बाब्वे को दी करारी शिकस्त, विहान और सूर्यवंशी चमके

क्रिकेट .
 भारत और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर सिक्स मुकाबला खेला गया। भारत ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 353 का टारगेट देने के बाद जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा। जिम्बाब्वे की टीम 37.4 ओवर में 148 रनों पर ढेर हुई। कप्तान सिम्बाराशे मुडजेंगेरे (3) और ओपनर ध्रुव पटेल (8) समेत जिम्बाब्वे के सात प्लेयर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। मेजबान जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक रन लीरॉय चिवौला (77 गेंदों में 62, सात चौके, एक सिक्स) ने जोड़े। उन्होंने कियान ब्लिगनॉट (73 गेंदों में 37) के संग चौथे विकेट के लिए 69 और टाटेंडा चिमुगोरो (29 गेंदों में 29) के साथ पांचवे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। जिम्बाब्वे ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिए थे, जिससे टीम उबर नहीं सकी। भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और उद्धव मोहन ने तीन-तीन शिकार किए। आरएस अंबरीश के हिस्से में दो विकेट आए। खिलन पटेल और हेनिल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, भारत ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान प 352 रन जुटाए। विहान मल्होत्रा ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 107 गेंदों में सात चौकों के दम पर 109 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी (30 गेंदों में 52, चार चौके, चार सिक्स) ने तूफानी अर्धशतक ठोका। विकेटकीपर अभित्रान कुंडू ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 62 गेंदों में 61 रन बटोरे, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स है। कुंडू ने विहान के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की। ओपनर एरोन जॉर्ज ने 23, कप्तान आयुष म्हात्रे और आर अंबरीश ने 21-21 और वेदांत त्रिवेदी ने 15 रनों का योगदान दिया। खिलन पटेल ने 12 गेंदों में 30 रन जोड़े और भारत को 350 तक पहुंचाया। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। कनिष्क चौहान के बल्ले से तीन रन निकले। जिम्बाब्वे की ओर से टाटेंडा चिमुगोरो ने तीन, पनाशे मजाई और सिम्बाराशे मुडजेंगेरे ने दो-दो विकेट लिए। ध्रुव पटेल को विकेट मिला। भारतीय टीम सुपर सिक्स राउंड में अपना अगला मैच एक फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी।

IND 352/8 (50 ओवर)

ZIM 148/10 (37.4 ओवर)

– जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

– भारत ने पावरप्ले में एक विकेट पर 99 रन बनाए

– वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में फिफ्टी लगाई

– वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुश म्हात्रे 11वें ओवर में आउट

– वेदांद त्रिवेदी 15 बनाकर लौटे

– 25 ओवर में भारत ने चार गंवाकर 173 रन जोड़े

– 29 ओवर में भारत ने 200 का आंकड़ा छुआ

– अभिज्ञान कुंडू ने 48 गेंदों में फिफ्टी जमाई

– विहान मल्होत्रा ने 57 गेंदों में पचासा बनाया

– अभिज्ञान कुंडू 62 गेंदों में 61 रन बनाकर लौटे

– कनिष्क चौहान महज तीन रन बना सके

– भारत ने 46वें ओवर में 300 रन पूरे किए

– आरएस अंबरीश ने 21 रनों की पारी खेली

– विहान मल्होत्रा ने 104 गेंदों में शतक लगाया

– जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए

– लीरॉय चिवौला ने 64 गेंदों में फिफ्टी जमाई

भारत ने 204 रनों से जीता मैच

भारत ने 204 रनों से मैच अपने नाम कर लिया है। आयुष म्हात्रे ने 37वें ओवर में जिम्बाब्वे को डबल झटका दिया। उन्होंने कप्तान सिम्बाराशे मुडजेंगेरे को तीन के निजी स्कोर पवेलियन भेजा। भारतीय कप्तान ने टाटेंडा चिमुगोरो को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने 29 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। वहीं, उद्धव ने अगले ओवर में दो विकेट निकाले और जिम्बाब्वे को ढेर किया। उन्होंने ताकुदजवा माकोनी (1) और वेबस्टर माधिधी (0) का शिकार किया।

 चिवौला बने उद्धव मोहन का शिकार

जिम्बाब्वे की आधी टीम ढेर हो गई है। उद्धव मोहन ने 34वें ओवर में लीरॉय चिवौला का शिकार किया। चिवौला ने 77 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और दो सिक्स हैं। आयुष म्हात्रे ने 35वें ओवर में माइकल ब्लिगनॉट को बोल्ड किया, जिनका खाता नहीं खुला।

चिवौला ने ठोकी फिफ्टी

चिवौला ने भारत के खिलाफ फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने मुश्किल हालात में 64 गेंदों में पचासा पूरा किया।

 खिलन पटेल ने तोड़ी साझेदारी

खिलन पटेल ने भारत को चौथे सफलता दिलाई है। उन्होंने 27वें ओवर में कियान ब्लिगनॉट और लीरॉय चिवौला की 69 रनों की साझेदारी तोड़ी। खिलन ने ब्लिगनॉट को बोल्ड किया। उन्होंने 73 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। चिवौला 42 रन बनाकर टिके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button