खेल

IND vs SL: वसीम जाफर ने पहले वनडे की प्लेइंग XI से केएल राहुल को किया बाहर, इस विस्फोटक खिलाड़ी को दिया मौका

 नई दिल्ली 
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी इस प्लेइंग XI में आकर्षण का केंद्र सूर्यकुमार यादव रहे हैं। वसीम जाफर ने सूर्या की टी20 क्रिकेट में रेड हॉट फॉर्म को देखते हुए उन्हें पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल से पहले टीम में जगह दी है। वसीम की इस प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन विकेट कीपर होंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर्स को चुना है। बता दें, वसीम की इस प्लेइंग इलेवन में बुमराह भी है क्योंकि उन्होंने इस भारतीय स्टार गेंदबाज के सीरीज से बाहर होने से पहले टीम का चयन किया था।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कहा 'मेरी प्लेइंग XI होगी, रोहित और ईशान ओपनर जिसमें ईशान मेरे विकेट कीपर होंगे। नंबर तीन विराट कोहली, नंबर चार होंगे श्रेयस अय्यर। नंबर पांच पर मैं केएल राहुल से पहले सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहूंगा। मुझे लगता है कि सूर्या जिस रेड हॉट फॉर्म में हैं उसे देखते हुए मैं उन्हें पहले मौका दूंगा। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 7 पर अक्षर पटेल, नंबर 8 होंगे कुलदीप यादव और नंबर 9, 10 और 11 होंगे बुमराह, सिराज और शमी।'

वसीम ने इसी के साथ यह भी कहा कि भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ बड़ा स्कोर करना है तो टॉप 4 बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले अकसर टॉप 3 में से कोई ना कोई बल्लेबाज शतक जड़ता था जिससे टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंचती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा 'बांग्लादेश सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था, मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए वह काफी अच्छी सीरीज रही। भारत को बल्लेबाजी में कमर कसनी होगी। भारत की स्ट्रेंथ रही है कि नंबर 1,2 और 3, पहले यहां शिखर धवन थे, रोहित थे और विराट थे। पहले हमें अकसर इनमें से किसी ना किसी एक के बल्ले से शतक देखने को मिलते थे। अब काफी टाइम से ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। भारत को अगर 280-300 से ज्यादा रन बनाने हैं तो टॉप 4 को रन बनाने की जरूरत है। श्रेयस अय्यर टॉप 6 में अभी सबसे शानदार बल्लेबाज हैं।'

वसीम जाफर की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button