खेल

IND vs BAN: वसीम जाफर की भविष्यवाणी, 5 दिनों तक नहीं चलेगा मीरपुर टेस्ट

 नई दिल्ली 
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानि कि 22 दिसंबर से मीरपुर ढाका में खेला जाना है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर ना सिर्फ मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। दूसरे टेस्ट को लेकर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यह मैच पूरे 5 दिनों तक नहीं चलेगा बल्कि इसका रिजल्ट पहले ही आ जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा कि मीरपुर की पिच चटोग्राम के मुकाबले गेंदबाजों को अधिक मदद करेगी। इस वजह से मैच के जल्द खत्म होने की संभावनाएं हैं। जाफर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि टीम इंडिया को बिना किसी बदलाव के साथ उतरना चाहिए और मीरपुर में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर की रणनीति टीम के लिए कारगर साबित होगी। जाफर ने कहा 'मुझे लगता है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। मीरपुर में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स की रणनीति काफी कारगर साबित होगी। चटोग्राम के मुकाबले मीरपुर की पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार होगी। सच कहूं तो मैं दूसरे टेस्ट को 5 दिन तक खिंचता हुआ नहीं देख रहा हूं क्योंकि यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। मुझे लगता है कि यही कॉम्बिनेशन भारत को इस मैच में भी सूट करेगा।'

इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि मीरपुर टेस्ट सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इस सीरीज से बाहर चल रहे हैं। रोहित जब टीम में वापसी करेंगे तो किसी एक सलामी बल्लेबाज का पत्ता कटना तय होगा। भारत को बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Related Articles

वसीम जाफर ने कहा 'इस टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई सिरदर्दी नहीं होगी, लेकिन जब अगली सीरीज में रोहित शर्मा वापसी करेंगे तो केएल राहुल और शुभमन गिल में से कोई एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएगा। ऐसे में यह टेस्ट दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। खासकर केएल राहुल के लिए जो इस समय अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं।'
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button