मनेन्द्रगढ़
राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा झुग्गी-झोपडी पट्टा के लिये सर्वे कराया गया था परन्तु आज तक उन हितग्राहियों को उनके जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है।
नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखकर अविलंब पट्टा दिलाये जाने की मांग की है। सरजू यादव ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है की मनेन्द्रगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में शासन स्तर पर वर्ष 2019 में राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा झुग्गी-झोपडी पट्टा हेतु सर्वे कराया गया था। लोगों को उम्मीद थी की जल्दी ही उनका सपना पूरा होने वाला है लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी उन हितग्राहियों को उनके जमीन का पट्टा नहीं मिल सका है। ऐसे में कई परिवारों को शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा है की मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 08, 09, 10, 11, 18, 19, 20, 21 एवं 22 में हितग्राहियों की संख्या सबसे ज्यादा है। पट्टा नहीं मिलने से हितग्राहियों में भारी निराशा है जबकि हितग्राहियों के द्वारा चालान के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी दिया जा चुका है। सरजू यादव ने कलेक्टर से आग्रह किया है की जनहित के इस महत्वपूर्ण कार्य को कराने का आदेश और उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके।