खेल

IPL 2023 मिनी ऑक्शन में ये टीम लुटाएगी सबसे ज्यादा पैसा, RCB और KKR दिखाएंगी कंजूसी

नई दिल्ली  
आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इस नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है और ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की रणनीति भी बना ली है। नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम कुर्रन भी है जिनपर टीमें दिल खोलकर पैसा लुटाना चाहेगी, ऐसे में फैंस की नजरें टीमों के पर्स पर है। इस बार नीलामी में सबसे मोटी रकम लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लेकर उतरेगी, वहीं उनके अलावा पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स चार ऐसी टीमें है जिनके पर्स में 20 करोड़ रुपए से अधिक रकम है। वहीं फाफ डु प्लेसी की रॉयल चैलेंयर्स बैंग्लोर और कोलकाता नाइट राइडर्स दो ऐसे टीमें है जो नीलामी में काफी कंजूस नजर आएगी क्योंकि 10 में से इन्हीं 2 टीमों का पर्स 10 करोड़ रुपए से कम का है। तो आइए जानते हैं नीलामी में कौन सी टीम कितनी रकम पर्स में लेकर उतरेगी-
 

सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये (13 स्लॉट)
पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये (9 स्लॉट)
लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये (10 स्लॉट)
मुंबई इंडियंस – 20.05 करोड़ रुपये (9 स्लॉट)
चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये (7 स्लॉट)
दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये (5 स्लॉट)
गुजरात टाइटन्स – 19.25 करोड़ रुपये (7 स्लॉट)
राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये (9 स्लॉट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 8.75 करोड़ रुपये (7 स्लॉट)
कोलकाता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये (11 स्लॉट)
 

आईपीएल 2023 नीलामी के नियम

Related Articles

हर फ्रेंचाइजी को पूरे बजट का 75 फीसदी खर्च करने की इजाजत होगी, इससे ज्यादा नहीं। पिछले वर्षों के विपरीत आईपीएल 2023 की नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं होगा। हर फ्रेंचाइजी के स्क्वॉड में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल होंगे।

आईपीएल 2023 नीलामी की तारीख, समय, स्थान

आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर, शुक्रवार को कोच्चि में होगी। नीलामी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो सकती है और देर शाम तक चल सकती है। 

आईपीएल 2023 की नीलामी में शामिल होंगे ये बड़े नाम

2 करोड़ बेस प्राइस: टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, केन विलियमसन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन

1.5 करोड़ बेस प्राइस: सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, नाथन कूल्टर-नाइल

1 करोड़ बेस प्राइस: मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी , कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, राखीम कॉर्नवाल, शाई होप, डेविड विसे

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button