फर्रुखाबाद
यूपी के फर्रुखाबाद में बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए है। ये लोग नीबकरोरी मंदिर में मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। शिवहर इलाके के मठ गांव के पास ये हादसा हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कैमगंज के सीओ सोहराब आलम ने बताया कि दोपहिया वाहन को टक्कर से बचाने के चालक के प्रयास के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पर सवार लोग उसके नीचे दब गए। ट्रॉली के नीचे दबने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को घटनास्थल के पास ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं।