मध्यप्रदेश

भालूमाड़ा पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 3 साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में

अनूपपुर
  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08/05/2022 को शिवलहरा घाट केवई नदी भालूमाडा में रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी ग्राम छिडमिडी के कब्जे से एक झोले में कुल 7 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा रखा पाये जाने से मादक पदार्थ गांजा एवं पल्सर मोटर सायकल को मौके से जप्त किया जाकर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी छिडमिडी को गिरफ्तार किया गया था तथा अपराध क्र. 234/2022 धारा 8/20(B) एन डी पी एस एक्ट का कायम किया गया था आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव निवासी भाद का जो मौके जंगल झाडी का फायदा उठाकर फरार हो गया था जो लगातार फरारी काट रहा था जिसे आज दिनांक 20/03/2025 को अथक प्रयास के उपरांत लम्बे समय से फरार आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव निवासी भाद को ग्राम भाद से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

नाम पता आरोपी – 01. पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव उम्र 52 वर्ष निवासी भाद थाना भालूमाडा
अहम भूमिका –  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको  उप निरी0 जे.पी. लकड़ा,  उप निरी0 राघव बागरी आर. 295 भानू प्रताप सिंह आर. 217 प्रवीण भगत आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 445 अभिषेक चौहान चालक आर. 365 दिनेश मुजालदे की रही ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button