मध्यप्रदेश

बैतूल में बीच सड़क पर युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपित बोल- ब्‍लैकमेल कर रही थी

बैतूल

मुलताई में एक युवक ने बीच सड़क पर 26 वर्षीय युवती का गला रेत दिया। युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी आरोपी ने हमला कर दिया। वारदात बुधवार रात करीब 9.30 बजे गांधी चौक से मटन मार्केट वाली रोड पर हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वो युवती उसे ब्लैकमेल करती थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां सिमरन पिता अफजल का शव पड़ा था। शव को अस्पताल ले जाया गया। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी के सामने एक बड़ी गाड़ी खड़ी थी, ऐसे में वारदात रिकॉर्ड नहीं हो पाई। घटनास्थल पर मौजूद लोग दबी जुबान में आरोपी सानीफ मलिक का नाम ले रहे थे। घटना के बाद आरोपी घर पर नहीं था। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

मुलताई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांधी वार्ड में पुराने बैरियर नाका मार्ग पर सिमरन शेख पिता अफजल शेख 26 वर्ष की लाश पड़ी मिली। मृतका के गले पर धारदार हथियार से जख्‍म के निशान हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेह के आधार पर मुलताई निवासी सनीफ उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी रात में ही मुलताई पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतका के पास आरोपित के कुछ आडियो और वीडियो थे। इसके आधार पर वह धमकी दे रही थी। आरोपित की शादी तय हो गई है। युवती उसकी शादी को रुकवाने के लिए भी धमकी दे रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था या नहीं, इसका अभी खुलासा नही हो पाया है।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button