नए साल 2023 का आगाज इस बार रविवार से हो रहा है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. नौकरी या व्यापार में तरक्की रुक गई तो साल के पहले दिन सूर्य को जल अर्पित करने के बाद गुड़ और चावल को मिलाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. कहते हैं सूर्य देव की कृपा से सालभर तरक्की के मार्ग खुले रहते हैं
साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को 07:16 AM – 12.48 PM पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस योग में नए काम की शुरुआत करने से उसमें सफलता अवश्य मिलती है. यह योग सभी इच्छाओं तथा मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है.
नए साल में शिव योग भी बन रहा है जो 31 दिसंबर 2022 को सुबह 8.20 से 1 जनवरी 2023, सुबह -7.25 मिनट तक रहेगा. शिव योग में की गए मंत्र जाप, पूजा अक्षय पुण्य प्रदान करती है. साल के पहले ऊं नम: शिवाय का 108 बार जाप कर दिन की शुरुआत करें. ये उपाय धन में वृद्धि के लिए फलदायी है.
शास्त्रों में सिद्ध योग को बहुत शुभ माना गया है. 1 जनवरी 2023 को सुबह 07.25 से 2 जनवरी 2023 को सुबह 06.58 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा.इसमें मकान, वाहन, सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है. सिद्ध योग में भगवान गणपति को मूंग के लड्डू अर्पित करे. मान्यता है इससे सालभर गणपति संकटों से साधक की रक्षा करेंगे.
1 जनवरी 2023 को तांबे का पात्र जरूर दान करें. ये कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत बनाता है और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है.
साल के पहले दिन आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने पर संपन्नता आती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.