देश

IAS छवि रंजन की बढ़ीं मुश्किलें, 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गये

रांची

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार, PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी. जानकारी हो कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. लेकिन, अदालत ने उन्हें केवल 6 दिनों की रिमांड सौंपी है. शुक्रवार को कोर्ट में पेशी एक दौरान उन्हें सुनवाई के बाद शनिवार को दुबारा पेश होने के लिए कहा गया था, जहां उन्हें ईडी रिमांड पर भेजने की बात सामने आ रही है.

ED ने इन रिमांड के लिए रखे ये तथ्य

Related Articles

एक दिन पहले ईडी ने कोर्ट से छवि रंजन को 10 दिन की रिमांड पर देने का आग्रह किया था. लेकिन कोर्ट ने एक दिन बाद दोबारा पेशी में सिर्फ 6 दिन की रिमांड मंजूर की है. जांच एजेंसी ने रिमांड पर लेने के लिए जो तथ्य रखें हैं, उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके मुताबिक, गिरफ्तार 7 आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि बड़गाई मौजा की जमीन को प्रतिबंधित सूची से निकालने के लिए 1 करोड़ की रिश्वत दी गई थी. आरोपियों ने ये पैसे प्रेम प्रकाश के माध्यम से IAS अधिकारी को दिए थे.

विष्णु के खर्च पर किया था गोवा टूर

वहीं ED ने बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के रिकॉर्ड की भी गुजरात के डीएफएस गांधीनगर में फॉरेंसिक जांच कराई है. इसमें पता चला है कि अंचल ऑफिस बड़गाई और रजिस्ट्रार एश्योरेंस रिकॉर्ड ऑफिस कोलकाता में भी इन आरोपियों ने भारी फर्जीवाड़ा किया है. रिकॉर्ड में केमिकल से मिटाकर उसमें नई एंट्री की गई. इतना ही नहीं, ईडी ने जब विष्णु अग्रवाल का मोबाइल जब्त करके उसकी फॉरेंसिक जांच कराई तो उसमें पता चला कि विष्णु ने छवि रंजन को गोवा टूर पर भेजा था. गोवा के ताज फोर्ट अगोडा में उनके रहने-खाने की व्यवस्था करवाई थी. इसके लिए विष्णु ने अपने कर्मचारी के माध्यम से दिल्ली के एक ट्रेवल एजेंट को नकद भुगतान किया था और छवि रंजन के मौखिक आदेश पर ही चेशायर होम रोड की विवादित एक एकड़ जमीन का म्यूटेशन विष्णु और उनकी पत्नी अनुश्री के नाम पर बड़गाई सीओ मनोज कुमार ने किया था.

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button