राशिफल

राशिफल 9 नवंबर2022: कर्क समेत इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, ये लोग लाल वस्तु का करें दान

मेष-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार सही चलता रहेगा। निवेश करने से बचें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। शुक्र की अधिष्‍ठात्री देवी मां काली की अराधना करते रहें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार अच्‍छा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान ठीक है। व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मां काली की अराधना करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा चलता रहेगा।

मीन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। व्‍यापारिक लाभ मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान-व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button