रायपुर
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव पद से अंतत: गुरुचरण सिंह होरा ने इस्तीफा देना ज्यादा मुनासिब समझा,कथित आडियो टेप में उछला था होरा का नाम तब से उनकी विदाई तय मानी जा रही थी। इस बीच पुराने साथी बशीर अहमद खान से भी उनकी खटपट हो गई। कुछ मामलों को लेकर वे न्यायालय तक भी पहुंच गए थे।
पिछले दिनों भिलाई में ओलंपिक संघ की बुलाई गई बैठक में विधायक देवेन्द्र यादव को नया महासचिव भी घोषित कर दिया गया जो अध्यक्ष भूपेश बघेल के विश्वसनीय माने जाते हैं। होरा ने अलग से बैठक बुलाने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर तो की लेकिन जब देखा कि पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके हैं उन्होने इस्तीफा देना ही मुनासिब समझा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष की हैसियत से उनका इस्तीफा स्वीकृत कर लिया है। इसकी जानकारी भारतीय ओलम्पिक संघ को भी भेज दी गई है।