खजुराहो
छतरपुर खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम खररोही निवासी रवि कुमार विश्वकर्मा के 7 वर्षीय बच्चा आयुष को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी मोटरसाइकिल ने बच्चे को रौंद दिया जिससे बच्चे को गंभीर चोटे आई और परिजनों के द्वारा बच्चे को तुरंत ही छतरपुर निजी अस्पताल संजीवनी आईसीयू में ले जाया गया बाइक चलाने बाला ग्राम नयागांव निवासी धुर्वेश् अवस्थी पिता रामकिशोर अवस्थी बताया गया घटना 28/3 /2023 समय 12:45 की बताई जा रही है गाड़ी नंबर MP16MD7804 टीवीएस स्टार सिटी मालिक का नाम फूल सिंह आदिवासी ग्राम कोदरपुरा टिकरी तहसील राजनगर रजिस्ट्रेशन मैं दर्ज है
लेकिन इस मोटरसाइकिल को नयागांव निवासी धुर्वेश अवस्थी के द्वारा एक्सीडेंट किया गया बताया गया दुर्घटना में घायल बालक को इलाज के लिए उसके परिजन छतरपुर के एक निजी अस्पताल संजीवनी आईसीयू में भर्ती किया गया जिसमें दो दिन तक बच्चे का इलाज चलता रहा अंततः बच्चे की मौत हो गई परिजनों ने बताया आयुष के पैर और सिर में और छाती में गंभीर चोट आई थी घायल अवस्था में बच्चे को छतरपुर मे पन्ना रोड पर स्थित अस्पताल संजीवनी में लाया गया
जहां पर दो दिन तक उसका इलाज चलता रहा लेकिन जब हालत गंभीर हो गई तो उसे रेफर कर दिया गया जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया वहीं अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों का कहना है परिजन बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल संजीवनी में ले गए थे और वहीं पर बच्चे की मौत हो गई परिजन मृत अवस्था में बच्चे को जिला अस्पताल लाए थे अस्पताल की पुलिस चौकी में पंचनामा कार्रवाई किए जाने के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया