हरियाणा
सोमवार की देर रात हिसार से सिरसा जाते समय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। रास्ते में धुंध और विजिबिलिटी साफ न होने के चलते काफिले की 2 गाड़ियां आपस में ही टकरा गई। सड़क दुर्घटना में सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोई चोट नहीं लगी है। दुर्घटना के बाद 2 सुरक्षा वाहनों के साथ सिरसा के लिए रवाना हुए।
सड़क हादसे में पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है जब दुष्यंत चौटाला हिसार से सिरसा जा रहे थे। हादसे में उपमुख्यमंत्री चौटाला को कोई चोट नहीं आई है। हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि काफिले के आगे जा रहे ट्रक चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद काफिले के दो वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि स्पीड धीमी होने के चलते बड़ा हादसा टल गया। हादसे की वजह घना कोहरा था। हादसे के कुछ देर बाद डिप्टी सीएम दो सुरक्षा वाहनों के साथ सिरसा के लिए रवाना हुए।
दुष्यंत चौटाला आज पांच बार के पूर्व विधायक और हाल ही में INLD से जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए भागीरथ द्वारा आयोजित सिरसा गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी जनसभा के लिए उपमुख्यमंत्री सोमवार रात में हिसार से सिरसा आ रहे थे। सड़क हादसे में उपमुख्यंत्री को कोई चोट नहीं है और वो पूरी तरह से ठीक हैं।