रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 9 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2023 हेतु चयनित आवेदकों द्वारा यात्रा की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर 12/04/2023 एवं जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, व पासपोर्ट, जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर 14/04/2023 निर्धारित किया गया है, अत: राज्य के चयनित हज यात्री, अब उपरोक्तानुसार दिनांकों में यात्रा की पहली किश्त व दस्तावेज जमा कर सकते है अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।