Breaking Newsबिहार

जमशेदपुर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

जमशेदपुर

पार्लर जाने वाली महिलाएं अपराधियों के निशाने पर हैं। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके लिए महिला हेल्पलाइन को जहां सजग किया जा रहा है, वहीं पार्लर, होटलों में किस तरह से महिलाएं अपनी सुरक्षा करें, इसको लेकर 14 बिंदुओं पर सूचना जारी की गई है।

जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें बताया गया कि आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को जीवन में अपनाएं, घर से बाहर हमेशा सतर्क रहें, घर से बाहर घूमने, शॅपिंग करने के लिए सुरक्षित स्थान, भीड़ वाले इलाके या प्रतिष्ठित दुकान, मॉल का ही चयन करें। वैसे स्थान पर जाने से बचें, जहां लोगों का आना-जाना कम हो। अजनबियों के साथ अधिक मेल-जोल न करें। हो सकता है, वे अपराधी किस्म, ठग या अपहरणकर्ता हों।

रात के समय किसी अनजान जगहों पर न जाएं और न रुकें। पार्लर का उपयोग करते समय वैसे पार्लर का चयन करें, जो आपकी सुरक्षा के साथ-साथ निजता का ख्याल रखें। हमेशा मोबाइल अपने पास ही रखें, ताकि आपात स्थिति में परिवार वालों या पुलिस को बुला सकें। कभी यात्रा के दौरान उत्साह से भरकर नए दोस्त या साथी यात्रियों से अपनी योजना, कार्यक्रम का खुलासा न करें। यात्रा के समय हमेशा सुरक्षित परिवहन का ही चयन करें। टेलीफोन, मोबाइल पर अपनी पहचान उजागर करने से बचें, खासकर जब आप अकेले यात्रा करती हों।

सुनसान इलाकों में होटल का चयन करने से बचें। अच्छे और प्रतिष्ठित होटल का ही चुनाव करें। होटल के कमरे में रहने से पहले कमरे की जांच कर लें। अपने कमरे का दरवाजा हमेशा बंद रखें। अधिक सुरक्षा के लिए सुरक्षा चेन का उपयोग करें, ताकि कोई बलपूर्वक अंदर न आने पाए। किसी के लिए दरवाजा खोलने से पहले पीपहोल का प्रयोग करें। यदि व्यक्ति होटल की वर्दी में न हो या संदिग्ध लग रहा हो तो दरवाजा न खोलें। आप कहां हैं और आपके आसपास क्या हो रहा है, इसका भी ध्यान रखें। किसी तरह की अप्रिय स्थिति में होने की आशंका पर परिजनों या पुलिस को कॉल करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button