रायपुर
सर्वोदय नगर पचपेड़ी नाका स्थित शीतला तालाब को बचाने के लिए ग्रीन आर्मी आफ रायपुर ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर महारैली निकाली।
वार्ड क्रमांक 56 के अंतर्गत स्थित शीतला तालाब है जो कि पचपेड़ी नाका मुख्य मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। तालाब की स्थिति इतनी दयनीय है कि बदबू के साथ किडे – मकोडे घरों मे पहुंच रहे है। इसका मुख्य कारण तालाब पट जाना है, साथ ही आसपास के घरों की निस्तारी का पानी भी तालाब में जाकर शामिल हो रहा है। इन्ही सभी बातों को लेकर ग्रीन आर्मी संस्था स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर विगत दिनों रायपुर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा था।
शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए महारैली निकाली गई जिसमें ग्रीन आर्मी के साथ स्थानीय निवासी भी शामिल हुए। यह रैली तालाब के आस-पास के बस्तियों से होते हुए मुख्य मार्ग से पुन: शीतला तालाब मे जाकर समाप्त हुआ।