मध्यप्रदेश

सिंगरौली में शोभायात्रा का भव्य रैली निकाला गया

 सिंगरौली

विशाल शोभायात्रा में एन सी एल ग्राउण्ड विलोंजी से चलकर राजावावा कोठी तिराहा होते हुए सत्या इन्टरनेशनल होटल होते हुए यातायात तिराहा सब्जी मंडी कालीमंदिर मस्जिद तिराहा होते हुए टाकिज मोड़ अम्बेडकर चौक तक विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा हुई सम्पन्न जिसमें माताओं बहनों ने बढ चढ़कर लिया भाग साथ ही हर राजनैतिक क्षेत्र के पर्टियों के लोग और सामाजिक संगठन व्यापार मण्डल से जुडे लोग हुए शामिल!

विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां जैसे ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा शिवलिंग की झांकी नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा हनुमान जी की झांकी हनुमान जी के रुप में कई बच्चे हुए शामिल चारों तरफ जय जय कार के नारे लगाए गए लोग नृत्य करते हुए भगवान राम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में हुए शामिल भगवान भी खुश हुए रिमझिम रिमझिम बारिश में भीगते हुए दर्शक इस विशाल शोभायात्रा मे हुए शामिल!

 इस शोभायात्रा कलशयात्रा में आम जनता पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा!

शोभा यात्रा का समापन रामलीला मैदान में समापन हुआ तो वही दूसरी ओर कथा भागवत भी आज से प्रारंभ हुई जिसमे शंकराचार्य जी के द्वारा कथा हुआ शुभारंभ आज के इस विशाल शोभायात्रा में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हुए शामिल जिनके नास्ते पानी की व्यवस्था रामलीला मैदान में हुई जय राम🚩🙏

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button