लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों से करेंगे संवाद
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को डिंडौरी जिले की स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले रजत जयंती समारोह के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री चौहान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितलाभ वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा बहनों से संवाद कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित महिला सशक्तिकरण के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी भी देंगे।