हरदा कृषि मंडी उपज प्रांगण में 12 महिला एस.एच.जी. को ट्रेक्टर की चाबी सौंपी
भोपाल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह बात हरदा कृषि उपज मंडी प्रांगण में 12 महिला स्व-सहायता समूहों को ट्रेक्टर की चाबी सौंपते हुए कही।
मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण कर रही है। सरकार द्वारा महिलाओं को नगरीय एवं स्थानीय निकायों में आरक्षण प्रदान किया गया है। शिक्षकों, पुलिस विभाग की भर्ती और अन्य शासकीय नौकरियों में भी आरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था सरकार ने की है। सरकार स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये निरंतर सहायता मुहैया करा रही है। हरदा में 20 महिला स्व-सहायता समूह को ट्रेक्टर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आज 12 समूहों को ट्रेक्टर की चाबी सौंपी गई है, शेष को शीघ्र ही उपलब्ध कराएंगे।
मंत्री पटेल ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन में से सरकार महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। महिला एसएचजी को कृषि कार्य के लिये ट्रेक्टर उपलब्ध कराये गये हैं। रोटा-वेटर, कल्टीवेटर, सीड-ड्रिल जैसे कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराएंगे। महिलाओं को ट्रेक्टर, कृषि यंत्रों को चलाने और रिपेयर करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मंत्री पटेल ने बताया कि जिले में 3 हजार 212 महिला एसएचजी गठित किये गये हैं। इनसे 32 हजार महिलाएँ लाभ अर्जित कर रही हैं।