छत्तीसगढ़

विदाई समारोह में भावुक हुए गद्रे,सम्मान के लिए जताया आभार

भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)के पद से गत सप्ताह सेवानिवृत्त हुए मुकुंद मोहन गद्रे को इस्पात कर्मचारी को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने एक आत्मीय समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस दौरान सदस्यों ने उनकी सेवाओं को याद किया,वहीं रिटायर ईडी गद्रे ने अपने उदबोधन में सोसाइटी के साथ अपने रिश्ते को बेहद भावुकता के साथ याद किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र सहित उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर एवं संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती नीरजा शर्मा ने गद्रे का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं सोसाइटी परिवार की ओर शाल/श्रीफल भेंट कर भी सम्मानित किया गया। अपने स्वागत उदबोधन में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने रिटायर ईडी गद्रे का परिचय देते हुए बताया कि 6 दिसंबर 1990 को इस सोसाइटी के सदस्य बने थे। भिलाई के ही जन्मे और यही पले बढ़े गद्रे ने सेक्टर-1 के बीएसपी प्राइमरी और हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने एमएसीटी (वर्तमान में एनआईटी) भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली इसके बाद उन्होंने गोदरेज एंड बॉयस कंपनी के मुंबई दफ्तर में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की। इसी दौरान उन्हें विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से बुलावा आया लेकिन उन्होंने सेल को चुना और 1984 में भिलाई स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल (एमटीटी) के तौर पर अपनी सेवा की शुरूआत की।

मिश्रा ने बताया कि गद्रे ने भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में अपने करियर के शानदार 21 वर्ष दिए और इसके बाद उनका तबादला प्रोजेक्ट में हो गया। जहां उन्होंने यूनिवर्सल रेल मिल की कमीशनिंग में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। उन्हें मिल क्षेत्र और विशेषकर हाइड्रॉलिक्स का विशेषज्ञ माना जाता है। जुलाई 2021 में उन्हें प्लेट मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल का प्रमुख बनाया गया। सीजीएम इंचार्ज मिल्स के तौर पर जनवरी 2022 में मिली जिम्मेदारी का उन्होंने कुशलता पूर्वक निभाया वहीं 15 जून 2022 को उन्हें ईडी (पीएंडए) का दायित्व मिला।

अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए गद्रे ने 32 वर्ष के अपने सदस्यीय अनुभव और सोसायटी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में दिए गए सहयोग को याद किया। उन्होंने भिलाई की इस सबसे पुरानी सहकारी संस्था का सदस्य होने पर हर्ष भी व्यक्त किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने सोसायटी के वर्तमान संचालक मंडल द्वारा सदस्यों के हितार्थ उठाए/लिए गए निर्णयों की सराहना की। उन्होंने हाल ही में अपने आनंद (अमूल डेयरी) के दौरे का जिक्र करते हुए सहकारिता को जीवन में उतारने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button