मध्यप्रदेश

सुशासन सप्ताह में आयोजित की गई युवा नीति पर गूगल मीट कार्यशाला

युवा नीति के संबंध में उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव दें – प्रभारी कमिश्नर श्री सिंह

रीवा
सुशासन सप्ताह में गूगल मीट के माध्यम से युवा नीति पर संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि प्रदेश में नई युवा नीति का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 14 से 35 आयु वर्ग के युवाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। विभिन्न विभागों में युवाओं के कल्याण से जुड़ी योजनाएं संचालित हैं। विभागों को समन्वय करके युवाओं के शिक्षा, रोजगार, कौशल उन्नयन, कैरियर निर्माण, स्वास्थ्य रक्षा तथा अन्य अवसरों का अधिकतम लाभ देने के प्रयास करने होंगे। संभाग के सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं तथा शासन के निर्देशों को ध्यान में रखकर निर्धारित बिन्दुओं में युवा नीति के संबंध में उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव दें। इन सुझावों को लागू करने के संबंध में कार्ययोजना भी प्रस्तुत करें। कार्यशाला में ऑनलाइन जुड़े सभी अधिकारी उपयोगी सुझाव आज ही ईमेल पर उपलब्ध करा दें।

कार्यशाला में प्रभारी कमिश्नर ने संभाग के रीवा, सतना, सीधी तथा सिंगरौली जिले के अधिकारियों से युवा नीति के निर्धारित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में शिक्षा एवं कौशल विकास, रोजगार के अवसर, कृषि विकास में युवा किसानों की भूमिका राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, नशामुक्ति अभियान, किशोरी स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम, दिव्यांगों के लिए रोजगार के अवसर, महिला सशक्तिकरण योजना, अल्पविराम कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता, युवा इंटर्नशिप योजना तथा युवाओं के लिए खेल अनिवार्य करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर कलेक्टर सतना श्रीमती संस्कृति जैन ने प्रत्येक शिक्षक के गहन प्रशिक्षण तथा विकासखण्ड स्तर पर कैरियर लैब के निर्माण का सुझाव दिया। पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने लोकायुक्त तथा ईओडब्ल्यू में युवा पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना तथा 25 वर्ष से कम आयु के अपराधियों की जमानत केवल उसके अभिभावकों अथवा निकट संबंधियों को देने का सुझाव दिया।

Related Articles

युवा नीति की कार्यशाला में उद्यम क्रांति योजना में सामान्य वर्ग के युवाओं को 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग एवं महिला उद्यमी को 30 प्रतिशत मार्जिन मनी देने का सुझाव दिया गया। कार्यशाला में युवा उद्यमी योजना पुन: प्रारंभ करने, विकासखण्ड स्तर में कैरियर मार्गदर्शन सेंटर बनाने, कक्षा 8 से ही विद्यार्थियों को कैरियर के लिए मार्गदर्शन देने, पर्यावरण संरक्षण तथा नशे से बचाव जैसे विषय स्कूली पाठ¬क्रम में शामिल करने का सुझाव दिया गया। कार्यशाला में संस्कृति, कला, पर्यटन, साहित्य, स्वास्थ्य रक्षा, युवाओं को योग और आयुर्वेद से जोड़ने संबंधी सुझाव भी दिए गए। गूगल मीट में राजस्व, गृह, वन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, कौशल विकास, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कमिश्नर कार्यालय से संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, उपायुक्त अशोक ओहरी, उप संचालक सतीश निगम, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button