भोपाल
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य के पर्यटन में निजी क्षेत्र के लिए निवेश का सुनहरा अवसर है। प्रमुख सचिव शुक्ला लखनऊ में होटल हिल्टन गार्डन इन में मध्यप्रदेश टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन नीति 2016 संशोधित 2019 लागू की गई है। इस पर्यटन नीति से प्रदेश में निजी निवेशकों को प्रोत्साहन मिल सके एवं कम समय में अधिकतम सुविधाओं का लाभ पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा सके। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा फेडरेशन फॉर इंडियन चैम्बर्स आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था। शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन में निजी निवेश के माध्यम से पर्यटन परियोजनाओं की स्थापना हेतु 1100 हेक्ट से अधिक का लैंड बैंक तथा 15 हेरिटेज परिसंपत्तियां उपलब्ध है। यह भूमियां सतपुड़ा, बांधवगढ़, कान्हा, संजय डुबरी तथा पालपुर कूनों राष्ट्रीय उद्यान के समीप तथा पचमढ़ी, गांधी सागर डेम और इंदौर-भोपाल शहर के आस-पास पर्यटन सम्पन्न एरिया में स्थित है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा, मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
90 साल के लिए लीज पर जमीन
प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि इस पर्यटन नीति की मुख्य विशेषता है कि निजी निवेशकों को आॅनलाइन निविदा प्रक्रिया के माध्यम से उपयुक्त स्थानों में 90 वर्षों के लिए लीज पर भूमि और हेरिटेज परिसंपत्ति आवंटित की जाती है । ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के लिए न्यूनतम आरक्षित मूल्य केवल रुपये 5 लाख प्रति हेक्टेयर और शहरी क्षेत्रों में रुपये 10 लाख प्रति हेक्टेयर एवं प्रति हेरिटेज परिसंपत्ति के लिए केवल रुपये 01 लाख आरक्षित मूल्य है।