छत्तीसगढ़

खरमास प्रारंभ होने से पहले बिलासपुर में सोना-चांदी के दामों में लगी आग,महिलाओं को पसंद आ रही डिजाइनर ज्वेलरी

बिलासपुर
 न्यायधानी में बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 300 रुपये बढ़त के साथ 53,900 रुपये और एक किलो चांदी का भाव 500 रुपये बढ़त के साथ 64200 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर के प्रथम पखवाड़े में सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उथल-पुथल मचा। इस वजह से महिलाओं का रुझान हल्की लाइट वेट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी की ओर अधिक बढ़ा है। दिसंबर प्रारंभ होने के साथ शादियों और मांगलिक कार्यों का सीजन आरंभ हो गया। सराफा बाजार में जबरदस्त माहौल था। तभी अचानक सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव आया। 14 दिनों के भीतर सोना 10 दिसंबर को सबसे अधिक 54,305 रुपये भाव था। वहीं चांदी नौ दिसंबर को सबसे अधिक 68,662 रुपये बिका। सराफा बाजार का मूड देखें तो पता चलता है कि सोना 53 और 54 हजार रुपये के भीतर था वहीं चांदी 62 से 68,700 हजार रुपये के बीच रहा। इसके कारण शादियों में लोगों का बजट बिगड़ गया। अधिकांश ने इस बढ़े हुए भाव में सोना चांदी खरीदे तो वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने लाइट वेट ज्वेलरी पसंद की।

बाजार में यह उपलब्ध

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा की मानें तो सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। इसके कारण बाजार में थोड़ी सुस्ती है। 16 से खरमास भी प्रारंभ होगा। ऐसे में खरीदारी पर थोड़ा असर पड़ेगा। लेकिन, क्रिसमस और नए साल से काफी उम्मीदें हैं। यही कारण है कि महिलाओं के पसंद का लाइट वेट ज्वेलरी सज चुकी है। कुंदन व मीनाकारी के ट्रेडिशनल वर्क, सोरोस्की स्टोंस व पेस्टल स्टोंस का लेटेस्ट वर्क है। घरेलू महिलाओं के बीच डायमंड व पोलकी ज्वेलरी की डिमांड काफी है। एंटीक ज्वेलरी की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं। ब्राइडल ज्वेलरी को पसंद कर रहे हैं। डिजाइनर ज्वेलरी ज्यादा आकर्षित कर रही है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button