नई दिल्ली
भारतीय वायदा बाजार में 14 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के भाव में मामूली उछाल आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.25% फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.47 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रही है.
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:30 बजे तक कल के बंद भाव से 135 रुपये बढ़कर 54,878 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,770 रुपये पर ओपन हुआ. इसके बाद एक बार भाव 54,890. रुपये तक चला गया. कुछ देर बाद यह वापस गिरकर 54,878 रुपये के स्तर पर आ गया.
चांदी के भाव भी बढ़े
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी हरे निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) कल के बंद भाव से 274 रुपये उछलकर 69,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 68,866 रुपये पर ओपन हुआ था. एक बार भाव 69,111 रुपये हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में गिरा सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना लाल निशान में कारोबार कर रहा है, दूसरी तरफ चांदी में भी गिरावट नजर आ रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) बुधवार को कल के बंद भाव के मुकाबले 04% फीसदी गिरकर 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, चांदी का रेट 0.13% फीसदी गिरकर 23.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 2.17% फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 9.17%फीसदी तेज हो गया है.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिरकर हुआ बंद
मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Bullion Market Gold-Silver Rate) में मिला-जुला रुख देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 8 रुपये के नुकसान के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी का भाव 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा.