नई दिल्ली
बीते कुछ महीनों में कई स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) कंपनियों ने आईपीओ (IPO) के जरिए अपनी भविष्य की योजनओं पूरा करने के लिए आईपीओ लाया था। अब इसी लिस्ट में मुंबई की प्रॉपर्टी ब्रोकरेज होमस्फाई रिएल्टी (Homesfy Realty) का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी का आईपीओ आज यानी 21 दिसंबर 2022 को ओपन हो गया है। बता दें, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 15.86 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है।
क्या है जीएमपी (Homesfy Realty GMP)
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार होमस्फाई रिएल्टी ग्रे मार्केट में 49 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रही है। अगर यही ट्रेंड आगे भी रहा तो कंपनी 246 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 24.87 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
1- आईपीओ साइज – कंपनी के आईपीओ का साइज 15.86 करोड़ रुपये का है।
2- आईपीओ प्राइस – 197 रुपये फिक्सड प्राइस तय किया गया है।
3- आईपओ ओपनिंग डेट्स – 21 दिसंबर 2022
4- आईपीओ कलोजिंग डेट्स – 23 दिसंबर 2022
5- आईपीओ लॉट साइज – एक रिटेल निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 1,18,200 रुपये का दांव लगा सकता है।
6- आईपीओ लिस्टिंग – कंपनी एनएसई में लिस्ट होगी।