चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में नींव से ईंट निकालते समय पक्की दीवार और उसका लेंटर मजदूरों पर ही गिर गया। दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की मदद से चार में से दो लोगों का शव निकाला जा चुका है। दो लोगों का शव अभी निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है।