मध्यप्रदेश

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक एवं 21 वी सदी के भारत के स्वप्न दृष्टा थे – हरपाल ठाकुर

 आष्टा
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस आष्टा द्वारा श्रद्धांजलि सभा कम्युनिटी हॉल नया बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए उपरोक्त अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी जी वास्तव में देश के 21 वी सदी के स्वप्न दृष्टा थे उन्होंने देश 21वीं सदी मैं किस तरह की ऊंचाई पर जाएं सपना देखा था जिसकी शुरुआत उन्होंने संचार क्रांति एवं पंचायती राज व्यवस्था लागू कर आम लोगों को अधिक अधिकार संपन्न बनाकर की थी सही मायने में राजीव गांधी जी 21 वी सदी के भारत के स्वप्न दृष्टा थे यदि वह हमें छोड़कर नहीं जाते तो आज वास्तव में भारत विश्व में नंबर वन पर पहुंच गया होता हरपाल ठाकुर ने कहा कि राजीव जी ने कहा था कि भारत की परंपरा एवं संस्कृति सदियों पुरानी है

परंतु भारत वास्तव में एक नौजवान देश है जहां विश्व में युवाओं की शक्ति सबसे ज्यादा है इसलिए हमें युवाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे भविष्य की रणनीति बनाना चाहिए इसलिए ही उन्होंने हमारे देश के युवाओं को मतदान के अधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की और साथ ही उन्होंने नवोदय विद्यालय की शुरुआत भी की ताकि हमारा युवा अच्छी एवं बेहतरीन सुलभ शिक्षा प्राप्त कर सके आज हम सब लोगों की जवाबदारी है कि उनके बेटे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी देश में प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उनके दल की विचारधारा नफरत एवं बांटने की राजनीति करते हैं

ऐसे समय में राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश में अमन शांति एवं भाईचारे का संदेश देकर कहा कि देश में नफरत की दुकान नहीं चलेगी हिंदुस्तान में मोहब्बत की दुकान ही चलेगी की मुहिम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने कहा कि राजीव जी के कारण ही आज मेरे जैसी लाखों महिलाओं को अनेक संस्थाओं में चुनकर आने का मौका मिला उनकी सोच के कारण ही देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई और उसके अंदर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी ने कहा कि राजीव जी के सपनों को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना होगा और उसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश में नारी सम्मान योजना लागू की है

Related Articles

जिसके अंतर्गत प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा तो हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर नारी सम्मान योजना के फार्म अधिक से अधिक भरवाना है उपरोक्त अवसर पर हरपाल ठाकुर सदस्य एआईसीसी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर जीतेंद्र शोभाखेड़ी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस आष्टा , मेहरबान सिंह मुंडीखेडी शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू पहलाद सिंह वर्मा ,महेश मुंडीखेड़ी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी, नरेंद्र कुशवाह, खालिद पठान,जगदीश चौहान, क्रपाल मालवीय,मनहोर पंडितीया डॉ हेमंत वर्मा, मसूद खान,भैया एमपी, प्यारे पटेल तौसीफ बाबा रमेश मेवाड़ा,टोनी कोठारी,महेश सुलखेड़ी,चेतन भाटी, देवेंद्र राजपूत, हरि सिंह डॉक्टर,शहीद टेलर, देवबगस पटवारी, दीपक तिवारी, राजकुमार वर्मा,हरेंद्र ठाकुर, मकसूद किला,राजा मेवाड़ा,रमेश मेवाड़ा,राजकुमार ठाकुर, शेख राजा, जय सिंह परदीखेड़ी तेज सिंह कुंडिया,सचिन,फारूक खान, बन्ने खा मेहमूद अंसारी पार्षद,फैजुद्दीन, अली हुसैन, मुस्ताख डोडी, राकुमार वर्मा,डॉ एजाज खान,नफीस भाई, अरबाज, आमिर अन्ना,रघुवीर चौहान, विजय सोलंकी, मुजफ्फर भैया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे !!

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button