भोपाल
. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बागली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने और कोर्ट जाने की चेतावनी देवास कलेक्टर को दी है। दीपक जोशी का आरोप है कि देवास जिले की बागली विधानसभा की तीन नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1700 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। यदि इस घोटाले के आरोपियों पर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो वे सड़क पर उतरेंगे और जरूरत हुई तो कोर्ट में भी जाएंगे।
दीपक जोशी का इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि बागली विधानसभा पूरे देश में इसलिए पहचान रखती है कि मेरे पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी राजनीति के संत थे। वे विपक्ष में रहकर लगातार चुनाव जीते हैं। बागली की जनता ईमानदारी के साथ रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह क्षेत्र भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। मेरी इस क्षेत्र से राजनीतिक दूरी रही है। उन्होंने बताया कि मैंने तत्कालीन कलेक्टर चंदमौली शुक्ला को बताया था कि काटाफोड, लौहारदा और सतवास नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1700 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। कलेक्टर ने इस मामले में ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त और शासन को जांच करने के लिए लिखा। वहीं इसी बीच उन्होंने फिर से उस अफसर को इस योजना के प्रभारी बना दिया जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि अब नए कलेक्टर आए हैं, उनसे इस संबंध में बात की है। यदि उन्होंने की कोई कार्यवाही नहीं की तो मैं सड़क पर उतरुंगा और कोर्ट जाऊंगा।