नई दिल्ली
वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में महिला अंपायर कई बार देखी गई हैं, लेकिन मेंस क्रिकेट में ऐसा पहली बार था, जब आईसीसी के दो फुल मेंबर नेशंस आमने-सामने हो और किसी महिला अंपायर ने कमान संभाली हो। ऐसा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच जारी 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हुआ। इस मैच में किम कॉटन महिला अंपायर थीं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बात की जानकारी दी है कि अंपायर किम कॉटन ने आज एक इतिहास रच दिया। आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मैदान पर खड़ी होने वाली पहली महिला अंपायर बनीं हैं। किम न्यूजीलैंड की ही अंपायर हैं और वे लंबे समय से इस प्रोफेशन में हैं, जहां उन्होंने सैकड़ों मैचों में अंपायर की हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, महिला क्रिकेट के साथ-साथ महिला अंपायरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वुमेंस क्रिकेट में खासतौर पर महिला अंपायर नजर आ रही हैं। यहां तक कि वुमेंस प्रीमियर लीग में भी कई महिला अंपायरों को देखा गया था। भारत में भी कई महिला अंपायर हैं, जो आगे हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करती हुई नजर आएंगी।