भिलाई नगर
पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स का पहला स्थापना दिवस के तहत वार्षिक समारोह का आयोजन एसएनजी विद्यालय आॅडिटोरियम सेक्टर 4 भिलाई में आयोजित किया गया।इसके मुख्य अतिथि के रूप में शिपिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया के पूर्व निदेशक (एचआर) एसपीएस जग्गी, वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ एस. के. तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रम्हाकुमारी की संचालिका सुश्री आशा बहन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पुलिस मुख्यालय के एआईजी यूबीएस चौहान , पशु चिकित्सा महाविद्यालय,अंजोरा के सर्जन डॉ. ओसामा कलीम उपस्थित हुए।
इसके अतिरिक्त समारोह मे संस्था की अध्यक्ष डॉ. अंजली सिंह, सचिव अमित चौधरी तथा अन्य पदाधिकारी सुश्री निहारिका, सुश्री सुरभि, सुश्री प्रतीक्षा, आदर्श रॉय छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष जी, सुरेश पिल्लई बाबे, भिलाई इस्पात संयंत्र के स्पोर्ट्स अधिकारी सहीराम जाखड़, नगर निगम के एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जोशी, जय देव शुक्ला, दुर्गा प्रसाद तिवारी सुरेश चंद संजय सिंह सुनील सिंह एसएनजी के सुनील कुमार, श्रीमती उमा सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सत्यवान नायक, अशोक गुप्ता, डी.के. साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. अंजली सिंह ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।इसके साथ ही संस्था के विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों से रूबरू कराते हुए एक वीडियो फिल्म की प्रस्तुति दी। इस समारोह में संस्था को सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं तथा व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया।