अयोध्या
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी चौराहे के पास देर रात एक दुकान में एकाएक भीषण आग लग गई। जिसमे व्यापारी और उसकी पत्नी की झुलस कर मौत हो गई। मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू में किया।
पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ी चौराहे पर रमेश पतंग वाले नाम से एक दुकान है जिसमें वे परिवार के साथ रहते भी हैं। बीती रात लगभग 12:15 बजे रमेश अपनी पत्नी उषा के साथ पिछले हिस्से में सो रहे थे। तभी एकाएक किन्ही कारणों से आग लग गई। लपट तेज होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने और दोनों लोगों को बाहर निकालने की भरसक प्रयास किया। इलाज के लिए दोनों को श्रीराम अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई। निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया प्रथम दृष्ट्या आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।