सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 16 जल्द ही पर्दे पर आने के लिए तैयार है। 1 अक्टूबर को सीजन का पहला एपिसोड रिलीज की जाएगा, ऐसे में हर रोज शो को लेकर नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 16 का नया प्रोमो रिलीज किया। इस प्रोमों में सलमान खान मोगैंबो के अवतार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो काफी सुर्खियों में है।
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान के हाथ में छड़ी होती है, वहीं दूसरे एक्टर हाथ की उंगलियों से ग्लोब घुमा रहे हैं। प्रोमो में सलमान आगे कहते हैं – ‘अब मोगैंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। सीजन में गेम बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस ही गेम खेलेगा।’ सलमान के इस वीडियो को देखने बाद फैंस के बीच शो की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। बता दें इस वक्त शो के ज्यादातर कंटेस्टेंट के एक एक कर सामने आ रहे हैं।