धमतरी। शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव वर्ष 2022-23 के लिए प्रविष्टियां मंगाई गई हैं। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में निवासरत् आदिवासी नर्तक दल आगामी 18 नवम्बर तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 85 स्थित आदिवासी विकास विभाग में प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए नर्तक दलों को आवेदन के साथ आदिवासी लोक कला नर्तक दल का पूरा विवरण, आदिवासियों में सामाजिक चेतन जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों/प्रयासों की विस्तृत जानकारी देनी होगी। साथ ही यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया गया हो, तो उसकी जानकारी, उत्कृष्ट कार्य संबंधी कोई प्रतिवेदन प्रकाशित किया गा हो तो उसका विवरण और उसकी एक-एक प्रति प्रस्तुत करनी होगी। सामाजिक चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उनके कार्य के संबंध में कोई प्रख्यात व्यक्ति अथवा पत्र-पत्रिकाओं द्वारा टिप्पणी की गई हो तो उसकी प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि बाद मिले प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Check Also
Close