महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को लगभग 3,000 शिवसैनिकों के साथ अयोध्या जाएंगे। बताया जा रहा उनके साथ महाराष्ट्र कैबिनेट के सहयोगी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी। इस यात्रा को लेकर अयोध्या का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या आने वाले हर शख्स को सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता है। खासतौर से सीएम एकनाथ शिंदे और वीआइपी को प्रोटोकाल मुहैया कराया जाएगा।
दस हजार शिवसैनिकों के अयोध्या पहुंचने का दावा
दरअसल शिवसेना नेता के साथ उनके मंत्रियों, पार्टी सांसदों और विधायकों के रहने के लिए लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं। शिंदे के स्वागत के लिए हजारों शिवसैनिकों के एक दिन पहले अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। शिंदे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे।
लखनऊ से अयोध्या जाएगा एकनाथ शिंदे का काफिला
समर्थकों ने लखनऊ हवाईअड्डे से लेकर अयोध्या तक 150 किमी तक फैले राजमार्ग पर स्वागत द्वार, बैनर और पोस्टर लगाने की योजना बनाई है। अयोध्या के एक महंत ने मुख्यमंत्री को राम मंदिर का दौरा करने के लिए एक व्यक्तिगत निमंत्रण दिया था। शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार करने के लिए शिवसेना ने एक शानदार योजना तैयार की है। सीएम के काफिले और महाराष्ट्र के शिवसैनिकों के अलावा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10,000 शिवसेना कार्यकर्ता शिंदे का स्वागत करने के लिए अयोध्या में एकत्रित होंगे।
अयोध्या में शिवसैनिकों ने डाला डेरा
अयोध्या होटल्स एसोसिएशन के संयोजक अनिल अग्रवाल ने कहा, "महाराष्ट्र के शिवसैनिकों ने होटल के कमरे पहले ही बुक कर लिए हैं। हम सीएम शिंदे के साथ महाराष्ट्र से आने वाले मेहमानों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। शिंदे लखनऊ हवाई अड्डे से अयोध्या तक सौ से अधिक वाहनों के काफिले के साथ यात्रा करेंगे। बड़ी संख्या में यूपी के शिव सैनिक उनका स्वागत करेंगे।'