संभागीय कमिश्नर ने पर्यटन विकास की संभावनाओं के लिये की बैठक
मुरैना
ग्वालियर-चंबल संभाग में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। चंबल संभाग के श्योपुर-कूनो अभ्यारण्य के चीते और ग्वालियर संभाग के शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में बनने जा रहे टाईगर रिजर्व से पर्यटकों में जन आकर्षण का केन्द्र बढ़ेगा। आने वाले दिनों में दोनों ही स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिये अभी से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन विकास के लिये बुधवार को आयोजित बैठक में यह बात कही गई। बैठक में श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा, कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, सीसीएफ ग्वालियर अरूण कुमार शर्मा, डीएफओ शिवपुरी सुश्री मीना मिश्रा, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्योपुर एवं शिवपुरी और संयुक्त संचालक टाउन कंट्री प्लानिंग उपस्थित थे।
कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा है कि कूनो में आए चीतों को लोगों के देखने के लिये शीघ्र ही खोला जायेगा, मार्च तक इसकी संभावनाएँ हैं। मार्च के बाद आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये अभी से सार्थक प्रयास किए जाएं। पर्यटन विकास निगम की ओर से कॉटेज निर्माण के साथ ही स्टे होम की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाए। इसके साथ ही खाने-पीने की व्यवस्थाओं के लिये भी स्थल विकसित किए जाएं। कमिश्नर सिंह ने यह भी कहा कि कलेक्टर शासकीय भूमि को चिन्हित कर पर्यटन विकास निगम को आवंटित करें ताकि वहां पर अच्छे कॉटेज और रेस्टोरेंट निर्माण किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थल पर जिस प्रकार आधुनिक टेंट लगाकर पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार की व्यवस्थायें शिवपुरी और कूनों में भी की जाएं।
सीसीएफ ग्वालियर अरूण कुमार ने बताया कि कूनो में आठों चीते स्वस्थ हैं और आने वाले दिनों में उन्हें खुले जंगल में छोड़ा जायेगा। चीतों को देखने के लिये पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और उनको बेहतर सुविधायें मिलें, इस दिशा में वन विभाग के माध्यम से विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। कूनों अभ्यारण्य के तीनों गेटों पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि माधव नेशनल पार्क में टाईगर रिजर्व का प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। शिवपुरी जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये वन विभाग, पर्यटन एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है।
श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि कूनो में चीतों के आने से पर्यटकों की संख्या अवश्य बढ़ेगी। इसके लिये अभी से शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया जाकर पर्यटन विकास निगम के माध्यम से विकसित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से भी पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जायेंगे।
ग्वालियर के सिरोल पहाड़ी पर बने सिटी फॉरेस्ट क्षेत्र में और सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में भी जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। सिरोल पहाड़ी पर जन सहयोग से बढ़ी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। यहां पर वॉकिंग ट्रैक, योगा हॉल जैसी सुविधायें भी विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।