Uncategorized

जबलपुर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई

मध्यप्रदेश के भूकंप के संवेदनशील जोन जबलपुर में एक बार फिर धरती हिलने से लोग सहम गए। मंगलवार [आज] की सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके लगने से लोग एकबारगी परेशान हो गए। हैरान हो लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आए, थोड़ी हीं देर में सोशल मीडिया पर भी भूकंप के झटके की सूचना आने लगी। वहीं एक सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी इसके झटके लगे हैं। Earthquake

उल्लेखनीय है कि जबलपुर भूकंप के संवेदनशील जोन के तहत आता है। यहां पर लगातार भूकंप के झटके लगते रहे हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह रिक्टर स्केल पर करीब साढ़े चार की तीव्रता का भूकंप का झटके महसूस किए गए। इसके पहले 21 जून-2022 को 3.4 तीव्रता के झटके लगे थे। 

READ MORE – https://khabarbhoomi.com/

भूकंप के केंद्र मंडला रोड

जानकारी हो कि भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर मंडला रोड पर बताया गया है। हालांकि विनाशकारी भूकंप 22 मई 1997 को आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई थी। जानकारी के अनुसार इसमें काफी जानमाल का भी नुकसान हुआ था। जिसका केंद्र भी मंडला रोड पर कोसमघाट के पास हीं था। जानकारी के अनुसार ऊंची इमारतों में बैठे लोगों को इस भूकंप का अहसास ज्यादा हुआ और स्पष्ट रूप से धरती के हिलने के एहसास से लोग हैरान थे तभी थोड़ी देर में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटके लगने की सूचना का जिक्र करना शुरू कर दिया। लोग यह समझने में लगे रहे कि यह सचमुच में भूकंप का झटका था या उन्हें कुछ भ्रांति हुई।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button