मध्यप्रदेश

भोपाल रेल मंडल में डीआरयूसीसी बैठक सम्पन्न, डीआरयूसीसी सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव

भोपाल
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने की। बैठक में डीआरयूसीसी के 11 सदस्यों में से कुल 10 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा नामित माननीय विधायक दक्षिण/पश्चिम (भोपाल) श्री भगवानदास सबनानी, फेडरेशन ऑफ एम.पी. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा नामित श्री अशोक पटेल, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन गुना द्वारा नामित श्री संजय अग्रवाल, रेलवे अप/डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल द्वारा नामित श्री कमलेश सेन, रीजनल रेलवे पैसेंजर्स एण्ड कंज़्यूमर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा नामित श्री वात्सयन जैन, उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार समिति द्वारा नामित श्री संदीप सूरी, माननीय सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा द्वारा नामित श्री अंशुल तिवारी, माननीय सांसद सागर डॉ. लता वानखेड़े द्वारा नामित श्री संतोष सिंह ठाकुर, माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री दिग्विजय सिंह द्वारा नामित श्री विजय कुमार जैन तथा माननीय सांसद नर्मदापुरम श्री दर्शन सिंह चौधरी द्वारा नामित श्री निलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास और यात्रियों की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन नए एलएचबी कोच के साथ संचालित करने, गुना गुड्स शेड को स्टेशन से दूर अन्यत्र स्थानांतरित करने तथा राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने जैसे सुझाव शामिल थे। सभी सदस्यों ने एकमत से भोपाल रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Related Articles

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य के रूप में श्री संतोष सिंह ठाकुर का चयन किया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेंद्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button