बेगूसराय
बेगूसराय में तस्करी के शक में पटना डीआरआई की टीम ने आभूषण प्रतिष्ठान स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स में छापेमारी कर 10 किलो से अधिक सोने के आभूषण बरामद किये। संचालक पवन सोनी फरार हो गया है।
तस्करी के शक में DRI का छापा
वहीं प्रतिष्ठान का संचालक पवन सोनी फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापे चल रही है। हालांकि डीआरआई की टीम फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर डीआरआई ने भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण बरामद किये गये थे। इसकी पड़ताल में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण तस्करी के सुराग मिले।
गिरफ्तार आरोपी ने लिया था पवन सोना का नाम
फिर आगे की जांच में इसके तार बेगूसराय के गंगा ज्वेलर्स से जुड़ते चले गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी। उसने भी पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी पवन सोनी का नाम लिया था। डीआरआई ने उसकी दुकान में पांच घंटे तक छापेमारी की। दुकान से बरामद कागजात एवं आभूषण की जांच की जा रही है।