फिल्म जगत

सपना चौधरी समेत मां और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

  फरीदाबाद

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ है. दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने की बात सामने आ रही है. साथ ही तीनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगा है. हालांकि, अबतक यह नहीं मालूम चल पाया है कि आखिर यह मुकदमा दर्ज किसने कराया है. इतना जरूर है कि सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, उनके भाई कर्ण और मां के खिलाफ पलवल के महिला थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मुकदमा सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है. दर्ज मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि दहेज में क्रेटा कार की मांग की गई थी, लेकिन जब क्रेटा कार नहीं दी गई तो पीड़िता का उत्पीड़न व मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं. इस बार उनके भाई कर्ण सहित मां नीलम पर दहेज मांगने और मारपीट करने व भाई पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी, जिसमें शादी पर उनके परिवार ने 42 तोले सोना व दहेज का बाकी सामान भी दिया था. इसके अलावा उनसे शादी का आयोजन दिल्ली के होटल में करने के लिए कहा गया था, जिसका खर्च करीब 42 लाख था. साथ ही तीन लाख रुपये मिलनी में खर्च हुए थे.

आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ कई बार मारपीट की गई. जब पीड़िता की बेटी पैदा हुई तो उसके ससुराल वालों ने बेटी के छूछक में क्रेटा गाड़ी की मांग की. शिकायत के मुताबिक छूछक में पीड़िता के पिता ने 3 लाख नकद व सोना, चांदी व कपड़े दिए. क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. 26 मई 2020 को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. शिकायत में कहा गया है कि करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई, जिसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना पुलिस को दी. महिला थाना पुलिस के द्वारा इसमें पीड़ित के पति, कर्ण, ननंद सपना चौधरी, माता नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. डीएसपी सतेंदर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

इससे पहले भी सपना के खिलाफ दर्ज हो चुका है मुकदमा
14 अक्टूबर 2018 को अक्टूबर में लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम था. इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम को देखने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कैटेगरी के तहत टिकट के 300 रुपए दिए थे, लेकिन सपना चौधरी उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. जिसके बाद लोगों ने हंगामा काटा और फिर मामला कोर्ट में जा पहुंचा. क्योंकि हजारों की तादाद में लोगों ने टिकट को पैसे देकर खरीदा था. यहां तक कि लोगों को टिकट का पैसा भी वापस नहीं किया गया था. इस तरह की धोखाधड़ी मामले को लेकर सपना ने खुद को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. थोड़ी देर उन्हें कस्टडी में लिया गया, लेकिन बाद में इन्हें रिहा कर दिया गया था.  

कौन हैं सपना चौधरी?
सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं. स्टेज परफॉर्मेंसेस में इनका काफी नाम है. सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कहा जाता है कि सपना चौधरी के सिर से उनके पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. मां ने इन्हें और भाई को पाल-पोसकर बड़ा किया. बहुत कम उम्र से सपना ने घर की जिम्मेदारियां अपने कंधे पर उठा ली थीं. स्टेज पर परफॉर्म करके पैसा कमाने लगी थीं. सिर्फ इतना ही नहीं, सपना चौधरी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनी थीं.

इनके डांस के कायल फैन्स ने इनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी को शो में बहुत पसंद किया था. हालांकि, यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई थीं, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जरूर जीत लिया था. इसके अलावा सपना चौधरी कई हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन्होंने आइटम सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया है. यूट्यूब पर इनका गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर सपना अक्सर ही फैन्स को सच्चाई बताती नजर आती हैं.

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button