छत्तीसगढ़

व्यापारी मदन और पत्नी अंजू के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, युवक और 4 नाबालिग, 1 की तलाश जारी

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा में व्यापारी मदन मित्तव उनकीत्नी अंजू मित्तल की दोहरे हत्याकांड के मामले पुलिस को कामयाबी मिली है। दरअसल इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे से 4 नाबालिग और 1 युवक शामिल हैं। वहीं एक आरोपी अब भी लापता है।

पुलिस ने इस तरह लगाया आरोपियों का पता

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती (ब्लेड), 80,000 रुपए नगद जब्त किए हैं। एसपी अभिषेक मीणा और एएसपी लखन पटले ने आरोपियों को पकड़ने के बाद घटनाक्रम का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसमें मित्तल निवास के पीछे वाले रोड से होकर चखना सेंटर जाते 3-4 लड़के नजर आए।आरोपियों ने चखना सेंटर से चोरी की थी, जिस पर चखना सेंटर संचालक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया गया था।

आरोपियों ने इस तरफ दिया घटना को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मदन मित्तल का मकान में बांस के सहारे ऊपर रोशनदान तक पहुंचे दो लड़कों ने आरीपत्ती से काटकर अंदर घुसे। घर का दरवाजा खोलने के साथ उनके बाकी साथी भी अंदर प्रवेश किए। कमरे के अंदर आलमारी से बैग निकालते समय पति-पत्नी जाग गए। इस पर आरोपियों ने दोनों का तकिए से गला दबाकर हत्या करने के साथ रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। रास्ते में पहले एक स्थान पर सभी ने रकम का बंटवारा किया। घर पहुंचकर बहाना बनाकर इधर-उधर फरार हो गए।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button