Top Newsदेश

दिवंगत नेता राम विलास पासवान की जयंती आज: बेटे व पत्नी ने दी श्रद्धांजलि; ‘पासवान’ नामक पुस्तक का किया विमोचन

नई दिल्ली, एएनआइ। दिवंगत लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष राम विलास पासवान की जयंती पर आज उनके पुत्र और पार्टी नेता चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘पासवान’ नाम की किताब का विमोचन किया। इस मौके पर चिराग पासवान बिहार में एक यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और सोमवार को कहा कि वे अपने मित्र को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा आम जनता के लिए उनका योगदान और पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने के लिए किया गया काम हमेशा याद किया जाएगा।

Lok Janshakti Patry (LJP) leader Chirag Paswan along with his mother, and other family members launch a book titled ‘Paswan’, on the birth anniversary of his father and late LJP president Ram Vilas Paswan, in Delhi today.

Related Articles

चिराग ने बताया, ‘आज हाजीपुर से मैं ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रहा हूं। यह यात्रा बिहार के हर ज़िले से गुजरेगी और इसका मकसद सबके पास जाकर आशीर्वाद लेना है। मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी संतुष्टि के लिए यह यात्रा निकाल रहा हूं।’

5जुलाई 1946 को बिहार राजनीति के दिग्गज नेता रामविलास पासवान का जन्म हुआ था। 78 साल की उम्र में 8 दिसंबर 2020 को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर भाई पशुपति कुमार पारस और बेटे चिराग पासवान के बीच तकरार चल रहा है। 13 जून को पशुपति नाथ पारस को लोकसभा में चिराग की जगह LJP का नेता चुन लिया गया। पार्टी के 6 सांसदों में से पांच ने उनके समर्थन में वोट दिया था। इसके बाद इन सांसदों को चिराग की अगुआई वाले विंग से निकाल दिया गया।हाल में ही चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पिता के लिए भारत रत्न अवॉर्ड की मांग की है।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button