राजनांदगांव
प्रदेश भाजपा की अनुशंसा पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने सोशल मीडिया टीम की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी में जय शर्मा राजनांदगांव को जिला संयोजक व सुशील कसेर छुरिया व अभिषेक सेन राजनांदगांव को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार कार्यसमिति में स्वयं शर्मा राजनांदगांव, दिव्यांश जैन डोंगरगांव, लक्ष्मण यादव राजनांदगांव, पवन पटेल राजनांदगांव, तरणदीप सिंह राजनांदगांव, सौरभ सोनी राजनांदगांव, पवन साहू राजनांदगांव, टुमन वर्मा गठुला, तनु वर्मा डोंगरगढ़, तमेश कंवर छुरिया, इन्द्रदीप सेन राजनांदगांव, शुभम पाठक राजनांदगांव, विवेक जैन राजनांदगांव, दिनेश साहू डोंगरगढ़, लेखराम यादव घुमका तथा टीएल गंधर्व लालबहादुर नगर का नाम शामिल है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इसी प्रकार मंडलों में संयोजकों व सह-संयोजको की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार राजनांदगांव शहर उत्तर मंडल से योगेश साहू संयोजक, राजनांदगांव दक्षिण से चिराग महेश्वरी संयोजक व डॉ. निलेश सिंह व ईशांत शर्मा सह-संयोजक, ग्रामीण मंडल से संदीप साहू संयोजक, गोपाल साहू व अविनाश साहू सह-संयोजक, डोंगरगढ़ शहर से निमेश अग्रवाल संयोजक, मुकेश रामटेके व मयंक डोंगरे सह-संयोजक, डोंगरगढ़ ग्रामीण से झुलेन्द्र वर्मा संयोजक व धर्मेन्द्र यादव सहसंयोजक, घुमका से गोविन्द सेन संयोजक व सागर वर्मा एवं डुलेश्वर साहू सह-संयोजक, डोंगरगांव से लोकेश यदु संयोजक, राजूगिरी गोस्वामी व नसीब रात्रे सह-संयोजक, लालबहादुर नगर से रजत साहू संयोजक व संदीप सिन्हा, घनश्याम यादव सह-संयोजक, छुरिया मंडल प्रदीप वर्मा संयोजक, हेमंत साहू व किशोर निषाद सह-संयोजक तथा कुमर्दा मंडल में शिवेन्द्र साहू को संयोजक व मनीष साहू एवं युगलकिशोर को सह- संयोजक का दायित्व दिया गया है।