कानपुर
खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैं, यहां शोहदों की शिकायत लेकर 4 नाबालिग छात्राएं पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंची। छात्राओं ने पुलिस से उन्हें शोहदों से बचाने की गुहार लगाई। छात्राओं का कहना है कि शोहदे घर से निकलते ही उन्हें रोज परेशान करते हैं। कहते हैं- 'यह मेरी बेबी, वह मेरी बीबी…।' इतना ही नहीं, विरोध करने पर अभद्रता और मारपीट करते हैं। यह मामला कानपुर जिले के कैंट की गंगाघाट चौकी क्षेत्र का हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रहने वाली चार नाबालिग छात्राएं, अपनी मां के साथ सोमवार 3 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले लड़के नशेबाजी करते हैं और हम लोगों को छेड़ते हैं। छात्राओं ने कहा कि इस बाबत हमने कैंट पुलिस भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित छात्राओं की मानें तो उनके घर के सामने रहने वाले दो युवक ई-रिक्शा चलाते हैं। अक्सर घर के सामने ही अपने दोस्तों के साथ नशेबाजी करते रहते हैं। जब वे लोग घर से निकलती हैं तो उनके ऊपर कमेंट करते हैं। हाथों से इशारा करते हुए कहते हैं कि मैं इससे शादी करूंगा…। ये वाली मेरी बीवी है… तो यह वाली मेरी बेबी है…जैसे भद्दे कमेंट करते हैं। इस दौरान हम लोग जब उनका विरोध करते हैं तो वह सिगरेट से हाथ जलाने की धमकी देते हैं। बोलते हैं कि तुमको मेरी बीवी बनना है नहीं तो जान दे देंगे। लड़की परिजनों का कहना है कि जब हम शिकायत करते हैं, तब हमारे साथ मारपीट की जाती है। पड़ोस में रहने वाली महिला मदद के लिए आई तो उसका भी हाथ तोड़ दिया। पीड़ित छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि हमने कई पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।