
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज व कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने तीन ऐसे खिलाड़ियों किया है जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं। इनमें से एक खिलाड़ी टीम इंडिया के भी हैं और उनका नाम हार्दिक पांड्या है। दिनेश कार्तिक ने बताया कि क्यों हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। हार्दिक के अलावा उन्हें जिन दो अन्य खिलाड़ियों का चयन किया वो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के निकोलस पूरन और आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं।
दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा कि, जब आप बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो लड़ाई के लिए तैयार हों और भारत के लिए वो खिलाड़ी मेरे लिए हार्दिक पांड्या हैं। वो टीम के लिए गेंद व बल्ले दोनों के साथ एक अहम भूमिका निभाते हैं क्योंकि जब हर बार जब भारत थोड़ा सा फिसलता है या फिर रन रेट बढ़ाना चाहता है तो वो खड़े होते हैं। वो ज्यादातर गेंदबाजों को मैदान के ज्यादातर हिस्सों पर हिट कर सकते हैं। उनकी इस बल्लेबाजी का मैं आनंद लेता हूं तो वहीं गेंदबाजी में भी वो काफी चालाक हैं। उनके यही गुण उन्हें शानदार खिलाड़ी बनाता हैं।
वहीं कार्तिक ने निकोलस पूरन व मिचेल स्टार्क के बारे में भी कहा कि, इनके प्रदर्शन पर भी सबका ध्यान टिका होगा। पूरन के बारे में कार्तिक ने कहा कि, वो विशेष हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में जब वो अपने करियर खत्म करेंगे तो टी20 के महान खिलाड़ियों में से एक होंगे। इस टूर्नामेंट में अगर वेस्टइंडीज आगे बढ़ता है तो उसमें वो टीम के लिए बेहद अहम होंगे। वहीं कार्तिक ने स्टार्क के बारे में कहा कि, मिचेल स्टार्क कंगारू टीम के लिए की प्लेयर साबित हो सकते हैं। वो जिस तरह से गेंदबाज हैं उन्हें देखना काफी सुखद होगा।