फिल्म जगत

Dimple Kapadia 65 साल की उम्र में OTT पर डेब्यू करने को तैयार

मुंबई
बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारा डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। पठान फिल्म में डिंपल कपाड़िया के रोल में हर किसी का दिल जीत लिया था। अब जल्द ही एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार के साथ डिंपल कपाड़िया निर्देशक होमी अदजानिया की वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वहीं इस शो में आशीष वर्मा, मदन मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भई नजर आने वाले हैं। डिंपल कपाड़िया की ये सीरीज 5 मई को रिलीज होने जा रही है।

ओटीटी पर डिंपल का डेब्यू

इस सीरीज में सास-बहू के बीच एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसमें एक खूंखार सासू मां होगी और चतुर बहू देखने को मिलेगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज 5 मई को रिलीज होगी। अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर अपडेट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। ये एक थ्रिलर सीरीज है। टीजर में दिखाया गया था कि डिंपल आरती करती नजर आती हैं। बैकग्राउंड में क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल सॉन्ग सुनाई देता है। सीरीज के लीड कैरेक्टर्स काफी खुश लगते हैं। और कुछ समय बाद ही सब कुछ बदल जाता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button