नई दिल्ली
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाटइंस (जीटी) ने आईपीएल 2023 में विजयी आगाज किया है। गुजरात ने शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। ऋतुराज गायकावाड़ (92) की शानदार पारी के दम पर सीएसके ने 179 रन का टारगेट दिया, जिसे जीटी ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। रोमांचक मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल (63) ने सर्वाधिक रन बनाए। यह गुजरात की आईपीएल में चेन्नई के विरुद्ध तीसरी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छा आगाज किया। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। यह पार्टनरशिप राजवर्धन हंगरगेकर ने चौथे ओवर में साहा को आउट कर तोड़ी। साहा ने 16 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। गिल ने साई सुदर्शन (22) के संग दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। सुदर्शन को 10वें ओवर में हंगरगेकर ने आउट किया। कप्तान हार्दिक पांड्या (8) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने बोल्ड किया।
गिल को 15वें ओवर में तुषार देशपांडेज ने गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। गिल ने 36 गेंदों का सामना करने के बाद 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। विजय शंकर ने 21 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। शंकर पांचवें खिलाड़ी के तौर पर 18वें ओवर में आउट हुए। उन्हें हंगरगेकर ने सेंनटर के हाथों लपकवाया।
गुजरात को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे। ऐसे में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मोर्चा संभाला। दीपक चाहर ने 19वें ओवर में 15 रन लुटाए, जिसमें राशिद ने छक्का और चौका मारा। ओवर में लेग बाई के चार रन भी आए। तेवतिया ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर जीटी को जीत दिलाई। आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी देशपांडे को मिली। तेवतिया 14 गेंदों में 15 और राशिद 3 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। ओपनर डेवोन कॉनवे (1) को तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ ने डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने मोईन अली (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। मोईन को राशिद खान ने छठे ओवर में आउट किया। बेन स्टोक्स (7) आठवें ओवर में राशिद का शिकार बने। गायकवाड़ ने अंबाती रायडू (12) के संग चौथे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। रायडू को 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल ने बोल्ड किया।
गायकवाड़ पांचवें खिलाड़ी के रूप में 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने पहली गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच लपकवाया। वह जब आउट हुए तब चेन्नई का स्कोर 151 था। गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। अल्जारी ने इसी ओवर की चौथी रविंद्र जडेजा (1) को अपने जाल में फंसाया। शमी ने 19वें ओवर में शविम दुबे (19) को पवेलियन की राह दिखाई। धोनी ने 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। वहीं, मिशेल सेंटनर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई ने बल्लेबाज अंबाती रायडू की जगह तेज गेंदबबाज तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा। वहीं, गुजरात ने बल्लेबाज साई सुदर्शन को केन विलियमसन के स्थान पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया। विलियमसन फील्डिंग के समय चोटिल हो गए।