रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2004 बैच के आईएएस अफसर धनंजय देवांगन के वीआरएस को मंजूरी दे दी है, वे शुक्रवार दोपहर से सेवानिृत्त माने गए हैं। देवांगन ने पिछले सप्ताह 2 दिसंबर को स्वैच्छापूर्वक स्वैच्छिक अवकाश के लिए आवेदन किया था। वे फरवरी में रिटायर होने वाले थे। वीआरएस मंजूर करते हुए मुख्यमंत्री ने देवांगन की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में सदस्य के पद पर नियुक्ति भी कर दी है। रेरा के वर्तमान अध्यक्ष विवेक ढांढ का कार्यकाल भी अगले दो महीने में खत्म हो रहा है।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि श्री देवांगन द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर पूर्ण विचारोपरांत एवं शासकीय सेवा 30 वर्ष पूर्ण होने के कारण राज्य शासन एतदद्वारा अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति प्रसुविधाएं) नियमावली 1958 के नियम – 16 (2) के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्धारित तीन माह की कालावधि में छूट प्रदान कर अधिवार्षिक आयु पूर्ण होने के पूर्व धनंजय देवांगन को शुक्रवार दोपहर से सेवानिवृत्त माना गया है।