भोपाल
श्री कमलेश्वर महादेव संकटमोचन हनुमान मंदिर नागा बाबा आश्रम कमला पार्क भोपाल में भगवान शिवशंकर का महाकाल स्वरूप धरकर मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रहे।
माता मंदिर पंचशील नगर निवासी धनराज गौरंग भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप को धारण कर दर्शकों को लुभाते हैं। श्री गौरंग ने प्रदेश पब्लिसिटी से चर्चा करते हुए बताया कि 10 वर्ष की उम्र से भगवान शिव की झांकियों में शामिल होकर भुतभावन भगवान शिव का श्रृंगार करके निकला जिसके बाद जहां भी धार्मिक आयोजन होते मैं वहां जाने लगा। अब तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर भगवान के स्वरूप को धारण करता हूं।
अर्धनारीश्वर का साक्षात स्वरूप बना कौतूहल
धनराज गौरंग ने बताया कि स्वप्रेरणा कहिए या भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद आज मेरा स्वरूप ही शिव मय हो गया है। उन्होंने कहा कि बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलाया कोई इस बात को सही रूप में इस प्रकार कहता हूं कि ईश्वर की खोज में जगह-जगह घुमा पर हर कंकर शंकर है जो अपने अंतर्मन में पाया और भगवान शिव के स्वरूप को श्रद्धालुओं के बीच पहुंचता हूं जिसे मैं भगवान शिव की अपनी और से भक्ति मानता हूं।